SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 91
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ११ ) मालती नहीं - - सेठ जी ने कहलाया उससे कि जल्दी ही कोर्तत शुरू होगा । लोग आने वाले हैं । निरंजना तुम छिपा रही हो कुछ, बहन, तुम्हारी आँखें कह रही हैं । [ मानती कुछ लज्जित हो जाती है । कांति कभी उसकी ओर देखती है, कभी निरंजना की ओर । ] मालती छिपाऊँगी तुमसे ? "कहूँ भी कैसे ? इससे ही सब समझ लो कि सेठ जी ने उसे रुपया दिया, कहा- जल्दी | वि कर लाना मालकिन को । [ मालती जल्दी से कह जाती है । उसका स्वर धीरे धीरे धीमा होजाता है । कांति के माथे पर पसीना आ जाता है; वह स्वयं लज्जित सी हो जाती है। निरंजना का सर भी झुक जाता हैं । इसी समय दो आदमियों का सहारा लिए बेहोश से आँख मूँदे राजीव का प्रवेश । तीनों स्त्रियाँ हड़बड़ाकर खड़ी होती हैं । ] निरंजना और मालती ( सम्मिलित स्वर में ) क्या हुआ इन्हें ? एक सहायक गर्मी से जरा चक्कर आ गया है। घबड़ाएँ नहीं आप | दसपंद्रह मिनट में ठीक हो जायँगे । लिटा दीजिए आराम से इन्हें ।
SR No.010395
Book TitleKarmpath
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremnarayan Tandan
PublisherVidyamandir Ranikatra Lakhnou
Publication Year1950
Total Pages129
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy