SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 84
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [ डाकिया अावाज देता है । शची भीतर से दौड़ती हुई श्राती है । डाक लेकर पिता जी की डेस्क पर रख देती है। कुछ कार्डलिफाफे हैं और दो-तीन पत्र-पत्रिकाएँ। शची एक बालोपयोगी पत्रिका पहचानकर खोलती है और मनचाही चीज पाकर प्रसन्न हो जाती है। पत्रिका लिए वह भीतर चली जाती है । निरंजना शेप पत्रिकाएँ लेकर देखती है । एक जगह उसे राजीव . का चित्र दिखायी देता है । वह उसे ध्यान से देखने लगती है। कांति चिट्ठियों के पते देख-देखकर अलग रखती जाती है। किसी को पढ़ने का प्रयत्न नहीं करती।] निरंजना इसमें तो लेखक जी का चित्र है ! देखा तुमने ? कांति (चिट्ठियों को एक तरफ रखती हुई, विशेष उत्साह न दिखाकर ) होगा, छपता ही रहता है। निरंजना (पत्रिका पर दृष्टि गड़ाए हुए ) और भी पत्रों में छपता है ? कांति ( पहले के स्वर में ) हाँ, प्रतिमास कइयों में छपा करता है। निरंजना बड़ा गर्व होता होगा इन चित्रों को देखकर तुम्हें ? ( कांति कुछ उत्तर नहीं देती, फिर पत्र देखने लगती है ) लेखक जी का
SR No.010395
Book TitleKarmpath
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremnarayan Tandan
PublisherVidyamandir Ranikatra Lakhnou
Publication Year1950
Total Pages129
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy