SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 85
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ८५ ) बड़ी दूर दूर तक नाम है। ( कांति फिर भी मौन रहती है।) बड़ो भाग्यशालिनी हो तुम । ( कांति चिट्टियाँ हाथ में लिए हुए उसकी ओर इस तरह देखती है जैसे उसके कथन में निहित भावना जानना चाहती हो ) इसमें लेखक जी का लेख भी है पारिवारक प्रशांति' ; तुमने तो यह पहले ही पढ़ा होगा ? कांति मैंने ? ( मुख कुछ मलिन हो जाता है ) मैंने नो नहीं पढ़ा । निरंजना ऐं ! ऐसे लेख तो नुमसे सलाह करके लिखे जाते होंगे ? कांति मुझसे ? मै भला क्या सला दूंगी किसी को ? निरंजना ( चित्र को खोलकर उसके सामने रखती हुई ) मेरी ओर देखते समय यह चित्र गंभीर हो जाता है, पर तुम्हारी ओर कितनी मुस्कराहट से देखता है यह ! (कांति उड़ती हुई दृष्टि चित्र पर डालती है ) एक बात पूछू तुमसे, बताोगी ? कांनि छिपाया है मैंने तुमसे कभी कुछ : निरंजना लेखक जी को पति-रूप में पाकर सुग्बी हो तम? । कांति ( मुस्कराकर ) कहीं तुम्हें ईर्ष्या तो नहीं होती है मेरे भाग्य से ?
SR No.010395
Book TitleKarmpath
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremnarayan Tandan
PublisherVidyamandir Ranikatra Lakhnou
Publication Year1950
Total Pages129
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy