________________
{ ५४ )
राकेश
( फीकी हँसी हँसकर ) रुपए उन्हीं को मिलते हैं जो ( हाथ ऊँचा करके ) इतने बड़े हो जाते हैं ।
सतीश
बहन कहती है मैं बड़ा हो गया; पर इतना बड़ा होने में तो बहुत दिन लगेंगे।
•
राकेश
हाँ, तभी रुपए मिलेंगे ।
सतीश
( कुछ देर सोचकर ) देता कौन है रुपए ?
राकेश
क्या करोगे यह जानकर ?
सतीश
उससे चलकर कहेंगे, हमारे बाबू जी बीमार हैं । उनके
रुपए हमें दे दो ।
राकेश
रुपए राम जी देते हैं। उनके यहाँ एक का रुपया दूसरे को नहीं दिया जाता ।
शीला
राम जी कौन ? कहाँ रहते हैं ?