________________
( ५३ )
शीला और नहीं तो क्या ! तभी तो अम्मा कहती थीं कि गरीबों के लड़कों को पैसे नहीं खरचना चाहिए ।
राकेश तुमने देखा है कभी मुझे एक पैसे की चीज खरीदकर खाने ? ऐसा ही तुम लोग भी करो।
सतीश' दूसरों को रुपए कहाँ से मिल जाते हैं ?
शीला उनके बाबू जी लाते हैं। हमारे बाबू जी बीमार हैं बहुत दिनों से ; काम नहीं कर सकते।
सतीश तो चलो हम लोग ले आवें । कहाँ मिलेंगे रुपए ?
राकेश हम लोगों को नहीं मिलेंगे ; हम छोटे हैं अभी।
सतीश छोटे हैं ! अरे, सब काम तो करते हैं हम ! दूकान से राशन लाते हैं, चक्की से आटा पिसाते हैं, तरकारी लाते हैं, दूध-दही लाते हैं, तब क्या वह 'काम नहीं कर करते जिसमें रुपए मिलें ?