________________
( ४२ ) का ? अभी बूढ़े के चोट लग जाती तो ?
'मोहन तुम्हीं ने तो धक्का दिया था।
हरी
मैंने ? ( कुछ आगे बढ़कर ) झूठ बोलना है ?
बूढ़ा भैया लड़ो न । ( खिलौनों की डलिया उठाकर निर पर रग्व लेता है ) जाओ, खेलो सब मिलकर ।
शीला ( धीरे से ) हरी बड़ा शैतान हे ; सबसे लड़ता है
सतीश बड़ा बुरा है वह ; बूढ़े को सताता है। मैं कभी नहीं सताता किसी को।
शीला तू तो राजा है।
. सतीश राजा लोग भी तो लड़ते हैं आपस में ।
शोला वे राजा भैया थोड़ी होते हैं ! तू तो राजा भैया है।