SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 65
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ૪ जैनेन्द्र की कहानियाँ [छठा भाग ] बिन-माँगे पान उठाकर सामने न पेश कर सका । उसने पूछा, “पान दूँ, बाबूजी ?” मैंने उसकी तरफ देखकर भर्त्सना के स्वर में कहा, "नहीं ।" वह मुस्कराता न रह सका । पर आँखें मानो अब भी उसकी रस से भरी रहीं । उसने कहा, "बाबूजी, आज बिना पैसे का ले लीजिए ।" मैंने गुस्से से कहा, "नहीं लेते। कह दिया एक बार । अब तुम जाते क्यों नहीं ?" उसने कहा, "बाबूजी, नाराज हो गये ?" मैंने कहा, जाओ !” " नाराज हो गया, मैं पान नहीं लेता । बस, तुम वह चला गया । : ३ : जिन ऋषियों के क्रुद्ध दृष्टि-निक्षेप से आग लग जाती थी, वह जाने कैसे होते होंगे। मेरा क्रोध तो उस पानवाले को शरारत से बाज नहीं ला सका । उस दिन मेरे तन में आग लग गई, जब मैंने उसे अपने घर के दरवाजे पर देखा । ऊपर से मेरी भतीजी झाँक रही थी, आसपास भी तमाशा देखने शौकीन खड़े हो गये थे, और वह पान तैयार कर रहा था। मेरे देखते-देखते उसने तैयार करके तीनचार बीड़े एक पास खड़े लड़के को दिये और कहा, "बेटा, इन्हें ऊपर दे आओ ।" मैं जल्दी-जल्दी घर में प्रविष्ट हो गया । इस पानवाले ने जो मुझे देख प्रसन्न होकर कहा, "बाबूजी आ गये", सो मैंने जैसे सुना नहीं । उस पान लिये हुए लड़के से पहले ही धम-धम ऊपर पहुँच कर पुष्पा को बुलाकर कहा, "पुष्पा, यह क्या है ! यह यहाँ
SR No.010359
Book TitleJainendra Kahani 06
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurvodaya Prakashan
PublisherPurvodaya Prakashan
Publication Year1953
Total Pages244
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy