________________
+
प्रसङ्ग उन्नीसवां महान् अभिग्रह फला
7
1
चन्दनवाला महासती चन्दनवाला महारानी धारणीकी पुत्री थी । उसके
C
पिता चम्पा नगरीके महाराज दधिवाहन थे । चन्दनबालाका जन्मनाम वसुमती था । किन्तु विशेष शीतल होनेके कारण चन्दना एवं चन्दनबाला होगया | माताकी शिक्षा पाकर राजकुमारी बहुत ही धार्मिक-संस्कारवाली बन गई ।
अाक्रमण
एक बार कौशाम्बिपति राजा शतानीकने चम्पानगरी पर अचानक आक्रमण कर दिया। महाराज दधिवाहन भाग गए । दुश्मनकी सेनाने तीन दिन तक शहर में लूट-खसोट की जिसके जो कुछ हाथ लगा, ले भागा। एक सैनिक राजमहल मे आया और रूपसे मोहित होकर रानी एव राजकुमारीको ले चला । वह इतना अधिक कामातुर हो गया कि जंगलमे ही जबरदस्ती अत्याचार करने की चेष्टा करने लगा | महारानीने शीलभंगका अवसर देखकर अपनी जीभ खीचकर प्राणोंका ' बलिदान कर दिया ।
हाथ पकड़ लिया
माताके भरते ही चन्दनबाला भी जीभ खींचकर मरने लगी । सैनिकने उसका हाथ पकड़ लिया और रोता हुआ अपने अपराधकी क्षमा मांगने लगा तथा धर्मकी पुत्री बनाकर राज
1