________________
जैनवालवोधक२५. जीवके गुण । (२)
२२।मतिक्षानसे जाने हुये पदार्थसे संबंध लिये हुये किसी दूसरे पदार्थके ज्ञानको श्रुतक्षान कहते हैं। जैसे-घट शब्दके चुननेके अनंतर कंबुग्रीवादि रूप घटका ज्ञान ।।
२३ । ज्ञानसे पहिले दर्शन होता है, विना दर्शनके अल्पजनों के ज्ञान नहिं होता परंतु सर्वश देवके शान और दर्शन साथ २ होते हैं।
२४ । नेत्रजन्य मतिज्ञानसे पहिले सामान्य प्रतिभास या अवलोकनको चतुर्दर्शन कहते हैं ।
२५ । चनु ( नेत्र के सिवाय अन्य इंद्रियों और मनके सम्बंधी मतिज्ञानके पहिले होनेवाले सामान्य अवलोकनको अचतु दर्शन कहते हैं।
२६ । अवधिशानसे पहिले होनेवाले सामान्य अवलोकनको अवधि दर्शन कहते हैं।
२७। केवल ज्ञानके साथ होनेवाले सामान्य अवलोकनको केवल दर्शन कहते हैं। ___ २८ । वाह्य और अभ्यंतर क्रियाक निरोधसे प्रादुर्भूत भात्मा
की शुद्धि विशेषको चारित्र कहते हैं। ___२६ । हिंसा करना, चोरी करना, झूठ बोलना, मैथुन करना
और परिग्रह संचय करना वाहा क्रिया कहलाती है। - ३० । योग और कषायको आभ्यंतर क्रिया कहते हैं ।