________________
चतुर्थ भाग !
१८६
कहते हैं। यहां शक्ति शब्दसे कर्मोंको फल देनेकी शक्ति सम
झाना ।
१३२ | बिना फल दिये आत्मासे कर्मके संबंध छूटने की उद्याभावी क्षय कहते हैं 4
१३३ | कर्मोकी स्थिति बढ़ जानेको उत्कर्पण कहते हैं और घट जानेको अपकर्षण कहते हैं ।
१३४ | किसी कर्मके सजातीय एक भेदसे दूसरे भेदरूप हो. जानेको संक्रमण कहते हैं।
.. १३५ । एक समय में जितने कर्मपरमाणु और नाकर्मपरमाणु. बंध, उन सबको समयप्रवद्ध कहते हैं ।
2
-*-*
.
४०. श्री पार्श्वनाथ भगवान ।
~~*~~*~~~
भरतक्षेत्र आर्यखंडमें पोदनपुरनामका एकनगर था । उसमें अरविंद नामका राजा था। उसके विश्वभूति नामका ब्राह्मण मंत्री था। उसमंत्रीकी स्त्री. अनुंधरानामकी घडी सुंदर व शील ती थी। उसके दो पुत्र हुये । वड़ेका नाम कमठ छोटेका नाम, मरुभूति । कमठ कपटी, मरुभूति सरल प्रकृति था । कमठकी स्त्रीका नाम बरुणा और मरुभूतिकी स्त्रीका नाम वसुंधरा था ।
एक दिन विश्वभूति मंत्री को अपने शिरमें सफेद केश देखने से वैराग्य उत्पन्न हो गया | तब मरुभूतिको मंत्री पद देकर मुनिदीक्षा . लेली! मरुभूति बडी नीतिके साथ काम करता इसलिये राजाका :