________________
१०८
जेनवालवोधक
- ४४। जिस कर्मके उदयसे वज्रके हाड़, वज्रके वेठन, और वज्रकी ही कीलियां हो उसे वजूर्षभनाराच संहनन कहते हैं। * ४५ । जिस कर्म के उदयसे वजूके हाड़ और वज्रकी कीली म्हों परंतु वेठन वज्रके न हों उसे वजूनाराच संहनन कहते हैं।
4:3
४६ । जिस कर्मके उदयसे वेठन और कोली सहित हाड़ हों उसे नाराचसंहनन कहते हैं । :
४७ । जिस कर्मके उदयसे हाड़ोंकी संधि, अर्द्धकीलित हो उसे प्रर्द्धनाराचसंहनन कहते हैं ।
४८ । जिस कर्मके उदयसे हाड ही परस्पर कीलित हों उसे कीलक संहनन कहते हैं ।
४६ | जिस कर्मके उदयसे जुदे हाड नसोंसे बंधे हों, परस्पर कीले हुये न हों उसे प्रसंप्राप्त पाटिकासंहनन कहते हैं। ५० । जिस कर्मके उदयसे शरीर में रंग हो उसे वर्णनाम कर्म कहते हैं ।
:
५१ । जिस कर्मके उदयसे शरीरमें गंध हो, उसे गन्धनाम कर्म - कहते हैं । :
५२ | जिस कर्मके उदयसे शरीरमें रस हो उसे रसनाम -कर्म कहते हैं ।
•
५३ | जिस कर्मके उदयसे शरीर में स्पर्श हो उसे स्पर्शनाम .: कर्म कहते हैं ।
५४ | जिस कर्मके उदयसे श्रात्मांके प्रदेश मरण के पीछे और जन्म से पहिले रास्तेमें अर्थात् विग्रहगतिमें मरण से पहिले'के शरीर के आकार रहे, उसे आनुपूर्वी कर्म कहते हैं !