________________
१२२ ]
जैन तीर्थयात्रादर्शक |
कर दिया है | बिहार लौटकर रेलसे आनेसे फिर मोटर, तांगा से नवादा तक जासकते हैं। बीचमें पावापुरी-नवादा पड़ता है। (२१०) सिद्धक्षेत्र गुणावाजी ।
पावापुर, राजगृही, कुंडलपुर, बिहारके आते-जाते समय बीच में यह तीर्थराज पड़ता है । यहां १ श्वेताम्बर, १ दिगम्बर दोनों धर्मशाला हैं । दोनों मंदिर हैं। दोनों कारखाना हैं। यहांसे श्री गौतम गणधर भगवान मोक्ष पधारे थे । चरणपादुका और प्रतिमा है | यहांसे दर्शन करके नवादा आवे । और नवादा से आनेवाले / यहांकी यात्रा करके पावापुर आदि आगे जायं ।
(२११) नवादा शहर ।
यह नवादा किऊल गया के बीच में पड़ता है । यहांसे एक रेल गयानी जाकर मिलती है। एक रेल किऊल- लक्खीसराय होकर भागलपुर नाथनगर होकर लूप लाईनसे बर्द्धमान होती हुई कलकत्ता जाती है । गयाका हाल आगे लिखता हूं । पीछे नाथनगरका | पहिलेसे ही पुस्तकको ध्यान से पढ़कर विचारकर जिबर जाना हो उधर चला जाय । हर जगह पूछना चाहिये ।
( २१२ ) गया ।
चाहे जिघरसे मानेवाले भाई मोगलसराय गाड़ी बदलकर बीचमें चंद्रवती नदीको देखता हुआ रफीगंज होकर गया आना चाहिये । ( २१३ ) रफीगंज ।
स्टेशन से नजदीक १ कस्बा है । २० घर दि० जैनियोंक हैं। एक मंदिर और प्राचीन प्रतिमा, १ पाठशाला है । यहांसे ययाका किराया ||) लगता है। पटना से भी सीधा गया मासकते