________________
[ ११५]
प्रश्नावली (१) हस्तिनापुर, मथुरा, अयोध्या, बनारस और पटना का कुछ ' हाल लिखो? (२) कुण्डलपुर, राजगृह और पावापुर का संक्षेप में वर्णन करो? (३) सम्मेदशिखर जैनियों का महान तीर्थ क्यों कहलाता है ?
इस तीर्थ के बारे में जो कुछ तुम जानते हो विस्तार से
लिखो। (४) उदयगिरि और खण्डगिरि तीर्थों के विषय में तुम क्या
जानते हो? खारबेल का संक्षिप्त हाल लिखो ? (५) बाहुबली और भद्रबाहु स्वामी के बारे में तुम क्या जानते
हो ? श्रवणबेलगोल और मूडबद्री तीर्थों का हाल लिखो। (६) कारकल, कुन्थलगिरि, इलोरा की गुफाओं, मांगीतुगी और
गजपंथा का संक्षिप्त वर्णन लिखो? (७) पावागढ़, पालीताना, शत्रुजय, गिरिनारजी, तारंगाजी और
प्राबू पर्वत के तीर्थों के बारे में तुम क्या जानते हो? (८) श्री केशरियानाथ, बीजोल्या पार्श्वनाथ, सिद्धवरकूट, पावा
गिरिं, बावनगजा जी, मक्सी पार्श्वनाथ, अन्तरीक्ष पार्श्वनाथ मुक्तागिरि, द्रोणगिरि, नैनागिरि खजुराहा, देवगढ़, चंदेरी, पपौरा, प्रहार, कुण्डलपुर अतिशय क्षेत्र, कम्पिला, सोनागिरि और महावीर जी अतिशय क्षेत्र कहां हैं ? उनका
संक्षित परिचय लिखो? (९) जैन साहित्य के प्रचार में जयपुर के विद्वान पंडितों ने जो
भाग लिया उसका संक्षेप में लिखो। (१०) तीर्थक्षेत्र कमेटी-शिलालेख-मानस्तम्भ और भट्टारक से
तुम क्या समझते हो?