________________
२- द्रव्य गुण पर्याय
७. संसारी व मुक्त में निश्चय से क्या अन्तर है ? कोई अन्तर नहीं क्योंकि दोनों चेतन स्वभावी हैं । ८. दो हाथ व दो पांव वाला मनुष्य जीव होता है ?
नहीं, वह शरीर है जीव नहीं, क्योंकि इन्द्रियगोचर है । ६. आपको जो कुछ दिखाई दे रहा है उसमें जीव कौन है ? कोई नहीं, क्योंकि आंखों से दिखाई देने वाला सब पुद्गल द्रव्य है जीव नहीं ।
१०. शान्तिलाल जीव है या अजीव ?
अजीव है, क्योंकि शरीर को लक्ष्य करके नाम रखने का व्यवहार है, जीव को लक्ष्य करके नहीं ।
५७
२/ २ - द्रव्याधिकार
११. भगवान नेमिनाथ का रंग कैसा था ?
वर्ण भगवान के शरीर का था भगवान का नहीं, क्योंकि वह जीव थे । जीव अमूर्तीक होता है ।
१२. आप दोनों में से क्षेत्र काल व भाव तीनों अपेक्षाओं से निश्चय कौन बड़ा है ?
(क) क्षेत्र की अपेक्षा समान हैं, क्योंकि दोनों असंख्यात प्रदेशी हैं ।
(ख) काल की अपेक्षा समान हैं, क्योंकि दोनों त्रिकाली हैं । (ग) भाव की अपेक्षा समान हैं. क्योंकि दोनों चेतन स्वभावी हैं ।
१३. व्यवहार से आप दोनों में कौन बड़ा व उत्तम है ?
(क) क्षेत्र की अपेक्षा शान्ति लाल बड़ा है, क्योंकि इसका क़द बड़ा है।
(ख) काल की अपेक्षा मैं बड़ा हैं, क्योंकि मेरी आयु इससे अधिक है ।
(ग) भाव की अपेक्षा दोनों समान हैं, क्योंकि दोनों सम्यग्दृष्टि व धर्मात्मा है, अथवा शान्तिलाल बड़ा है क्योंकि मुझ से अधिक सौम्य है ।