________________
२- द्रव्य गुण पर्याय
सर्व भागों में; सर्व अवस्थाओं में ।
४. क्या निश्चय से निम्न वाक्य ठीक हैं; नहीं तो ठीक करो । आम में मिठास गुण है; जीव का गुण हर्ष विशाद करना है भारत के मनुष्यों में काला रंग पाया जाता है और अंग्रेजों में गोरा ।
५३
५.
निम्न दृष्टान्तों में गुण की व्याख्या ठीक-ठीक घटित करोआम एक ओर से खट्टा होता है और दूसरी ओर से मीठा, सो इसका गुण सर्व भागों में नहीं रहता । कच्चा आम खट्टा होता है और पक कर मीठा हो जाता है सो इसका गुण सर्व अवस्थाओं में नहीं रहता ।
६. जीवित शरीर में चेतना या ज्ञान होता है, ऐसा कहने में क्या हानि ?
२/ १ - सामान्य अधिकार
७. गुण सत् है या असत् कारण सहित बताओ ।
८. गुण में सत् का लक्षण घटित करो ।
८. द्रव्य गुण व पर्याय में कौन सामान्य है, कौन विशेष ? कारण सहित बताओ ।
१०. गुण व पर्याय ये दोनों किस किस जाति के विशेष हैं, और द्रव्य किस प्रकार का सामान्य ?
( ४. पर्याय )
१. लक्षण करो
पर्याय, विशेष, कार्य, सहभावी विशेष, क्रमभावी विशेष, तिर्यक् विशेष, ऊर्ध्व विशेष, परिणमन, परिस्पन्दन ।
२. पर्याय या विशेष कितने प्रकार के होते हैं ?
३. पर्याय का क्षेत्र काल व भाव बताओ । ४. परिणमन व परिस्पन्दन में क्या अन्तर है ?
विशेष' ) समन्वय करो ।
५. गुण व पर्याय में समानता व असमानता दर्शाओ ।
६. पर्याय के दोनों लक्षणों का ( ' गुण का विकार' व 'द्रव्य के
७. यदि
गुण
के क्षेत्र से पर्याय का क्षेत्र छोटा हो तो क्या दोष है ?