________________
५४
२-द्रव्य गुण पर्याय
२/१-सामान्य अधिकार ८. ऐसा द्रव्य बताओ जिसमें गुण तो हो पर पर्याय न हो । हेतु देकर अपने उत्तर की पुष्टि करो।
(५. धर्म) १. द्रव्य में कितने प्रकार की विशेषतायें पाई जाती हैं ? २. लक्षण करो
गुण, स्वभाव, शक्ति, पर्याय, धर्म, व्यक्ति, अस्तित्व, नास्तित्व, नित्यत्व, अनित्यत्व, एकत्व, अनेकत्व, भेदत्व, अभेदत्व,
चेतनत्व, अचेतनत्व, मूर्तत्व, अमूर्तत्व ।। ३. अन्तर दर्शाओ
गुण व धर्म; धर्म व स्वभाव; गुण व स्वभाव; गुण व शक्ति; धर्म व शक्ति; स्वभाव व शक्ति; पर्याय व व्यक्ति । ४. क्या धर्म को गुण कह सकते हैं, कारण सहित बताओ? ५. छहों विशेषताओं का एक प्रतिनिधि शब्द क्या ? ६. आप अपने में छहों बातें दर्शाओ। ७. कौन व्यापक है
गुण, स्वभाव व धर्म में; पर्याय व व्यक्ति में। ८. क्या द्रव्य को अनन्त गुणात्मक कह सकते हैं ? कारण महित
बताओ। ६. आगम में द्रव्य को अनन्त गुणात्मक न कहकर अनन्त धर्मात्मक
क्यों कहा गया है ? १०. द्रव्य में गुण, स्वभाव व धर्म कितने कितने व कौन कौन से हैं,
उनके नाम व लक्षण बताओ। ११. गुण स्वभाव व धर्म का द्रव्य में अवस्थान बताओ, कि किस द्रव्य विशेष में कितने कितने व कौन कौन से रहते हैं ?
(६. द्रव्य का विश्लेषण) १. द्रव्य का विश्लेषण कितनी अपेक्षाओं से किया जाता है ? २. कथनक्रम व वस्तुस्वरूप में पृथक पृथक कितनी कितनी अपेक्षायें लागू होती हैं ?