________________
२-न्य गुण पर्याय
२/१-सामान्य अधिकार ३. विशेषता व अन्तर दर्शाओ:
पांच प्रकार का समूह, चार प्रकार का सम्बन्ध । ४. द्रव्य गुण पर्याय में कौन सत् है, कौन असत् । ५. पर्याय में सत का लक्षण घटाओ। ६. द्रव्य के समूह में कौन सा समूह इष्ट है, कारण सहित बतायें। ७. द्रव्य का अनेक प्रकार से लक्षण करो, तथा उनमें समन्वय भी। ८. द्रव्य को निम्न नाम क्यों दिये गये ?
सत्, द्रव्य, वस्तु, पदार्थ, अर्थ । ६. उत्पाद व्यय ध्रौव्य इन तीनों का काल समान है या असमान ।
ठीक प्रकार समझाओ। १०. जो उत्पन्न होता है वही नष्ट हो जाये और वही टिका भी
रहे, यह कैसे सम्भव है । उदाहरण देकर समझाओ। ११. उत्पाद व्यय तथा ध्रौव्य एक ही बात का होता है या भिन्न
भिन्न बातों का ? १२. अपने अन्दर उत्पाद व्यय ध्रौव्य दर्शाओ। १३. घड़ा उत्पन्न हुआ, घड़े का व्यय हुआ और घड़ा ध्रव रहा,
क्या यह कहना ठीक है ? नहीं तो क्या ठीक है बताओ। १४. उत्पाद व्यय तथा ध्रौव्य में कौन प्रधान है ? १५. क्या निश्चय से निम्न वाक्य ठीक हैं, यदि नहीं तो ठीक करो
तुम नसीराबाद में रहते हो; शान्तिस्वरूप प्रतिदिन प्रातः छ: बजे मन्दिर में आता है; संसारी जीव शरीरवान होता है;
भगवान नेमिनाथ का रंग काला था। १६. द्रव्य में अंश-अंशी आदि द्वैत दर्शाओ। १७. द्रव्य गुण पर्याय में कौन सामान्य है और कौन विशेष ?
(३. गुण) १. गुण किसको कहते हैं ? २. गुण की व्याख्या में स्वचतुष्टय दर्शाओ। ३. गुण की व्याख्या में से निम्न शब्द काट देने पर क्या दोष
आता है ?