________________
७/५. अनेकान्त योजना विधि
अनेकान्त का यह विषय क्यों पढ़ाया जा रहा है ? मोक्षमार्ग विषयक सब विकल्पों में लागू करके विवेक उत्पन्न कराने के लिये तथा उनका विशद परिचय देने के लिये । अनेकान्त किन किन विषयों पर लागू होता है ?
वस्तु स्वरूप, रत्नत्रय, सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान, सम्यक्चारित्र व्रत, तप आदि सर्व विषयों पर लागू होता है । प्रत्येक विषय पर अनेकान्त कैसे लागू होता है ?
नय के द्वारा, निक्षेप के द्वारा और प्रमाण के द्वारा ।