________________
७-स्थाद्वाद
३२१
४-सप्तभंगी अधिकार
२६. 'ही' औ 'भी' के प्रयोग में क्या विवेक है ?
यदि विवक्षा स्पष्ट कह दी गई हो तो 'ही' का प्रयोग करना चाहिये, और यदि न कही गई हो तो 'भी' का प्रयोग करना चाहिये । जैसे 'अपने पिता की अपेक्षा' ऐसा कहने पर तो देवदत्त पुत्र ही है, पिता बिल्कुल नहीं है । अतः यहां 'ही' का प्रयोग आवश्यक है । परन्तु 'अपने पिता की अपेक्षा' ये शब्द न कहने पर देवदत्त को 'पुत्र ही है' ऐसा कहना नहीं बन सकता, क्योंकि ऐसा कहने से तो वह हर व्यक्ति का पुत्र ही बन जायेगा, पिता किसी का भी न हो सकेगा। इसलिये वहां 'देवदत्त' पुत्र भी है, ऐसा कहना ही युक्त है, जिससे कि सुनने वाला भ्रम में न पड़े और स्वयं समझ जाये कि देवदत्त केवल पुत्र ही नहीं किसी का पिता भी अवश्य है।