________________
४/४ लोकाधिकार
(१) सूक्ष्म एकेन्द्रिय जीवों के रहने का स्थान कहां है ?
सर्व लोक । (२) बादर एकेन्द्रिय जीव कहां रहते हैं ?
बादर एकेन्द्रिय जीव किसी ही आधार का निमित्त पाकर
निवास करते हैं। (३) त्रस जीव कहां रहते हैं ? ।
त्रस जीव वसनाली में रहते हैं। (४) विकलत्रय जीव कहां रहते हैं ?
विकलत्रय जीव कर्मभमि और अन्त के आधे द्वीप तथा अन्त
के स्वयम्भूरमण समुद्र में ही रहते हैं । (५) पंचेन्द्रिय तियंच कहां कहां रहते हैं ?
तिर्यक् लोक में रहते हैं, परन्तु जलचर तिर्यञ्च लवण समुद्र, कालोदधि समुद्र और स्वयम्भरमण समुद्रों के सिवाय अन्य
समुद्रों में नहीं रहते हैं। (६) नारकी जीव कहां रहते हैं ?
अधोलोक की सात पृथिवियों में रहते हैं। (७) भवनवासी और व्यन्तर देव कहां रहते हैं ?
पहली पुथिवी के खर भाग और पंक भाग में तथा तिर्यकलोक
में।
(८) ज्योतिष्क देव कहां रहते हैं ?
पथिवी से सात सौ नव्वे योजन की ऊंचाई से लगाकर नौ सौ