________________
४-भाव व मार्गणा
२३८
४-लोकाधिकार
योजन की ऊंचाई तक अर्थात ११० योजन आकाश में एक
राजू मात्र तिर्यक् लोक में ज्योतिष्क देव निवास करते हैं। (8) वैमानिक देव कहां रहते हैं ?
ऊर्ध्वलोक में। (१०) मनुष्य कहां रहते हैं ?
नर लोक में। (११) लोक के कितने भेद हैं ?
तीन हैं—ऊर्ध्वलोक, मध्यलोक और अधोलोक । (१२) अधोलोक किसको कहते हैं ?
मेरु के नीचे सात राजू अधोलोक हैं। (१३) ऊर्ध्वलोक किसको कहते हैं ?
मेरु के ऊपर लोक के अन्त पर्यन्त (७ राजू) ऊवलोक है। (१४) मध्यलोक किसको कहते हैं ?
एक लाख चालीस योजन मेरु की ऊंचाई के बराबर मध्यलोक
(१५) मध्यलोक का विशेष स्वरूप क्या है ?
मध्य लोक के अत्यन्त बीच में एक लाख योजन चौड़ा गोल (थाली के आकार) जम्बूद्वीप है । जम्बूद्वीप के बीच में एक लाख योजन ऊंचा सुमेरू पर्वत है, जिसका एक हजार योजन जमीन के भीतर मूल है। निन्याणवे हजार योजन पृथिवी के ऊपर है । और चालीस योजन की चूलिका (चोटी) है। जम्बू द्वीप के बीच में पश्चिम पूर्व की तरफ लम्बे छ: कुलाचल पर्वत पड़े हुए हैं जिनसे जम्बूद्वीप के सात खण्ड हो गए हैं। इन सात खण्डों के नाम इस प्रकार हैं-भरत, हैमवत, हैरि, विदेह, रम्यक, हैरण्यवत, ऐरावत । विदेह क्षेत्र में मेरु से उत्तर