________________
२/६ अन्य विषयाधिकार
(१. विग्रह गति) (१) विग्रह गति किसको कहते हैं ?
एक शरीर को छोड़कर दूसरा शरीर ग्रहण करने के लिये जीव
के जाने को विग्रह गति कहते हैं। (२) विग्रह गति कितने प्रकार की होती है ?
चार-ऋजुगति, पाणिमुक्ता गति, लांगलिका गति, गोमूत्रिका
गति ।
३. ऋजु गति किसे कहते हैं ?
सीधी गति अर्थात बिना मुड़े सीधे जाने को ऋजुगति कहते
४. पाणिमुक्ता गति किसे कहते हैं ?
गमन करते हुए बीच में एक बार मुड़ना पड़े ऐसी गति । ५. लांगलिका गति किसे कहते हैं ?
गमन करते हुए बीच में दो बार मुड़ना पड़े ऐसी हलाकार
गति । ६. गोमूत्रिका गति किसे कहते हैं ?
गमन करते हुए बीच में तीन बार मुड़ना पड़े ऐसी गति । ७. सीधा चलने से क्या समझे?
ऊर्ध्व रेखा पर (Vertical axis पर) या तिर्यक् रेखा पर (Horizontal axis पर) ही चलना तिरछा (Diagonal axis पर) नहीं।