________________
१६४
प्रश्नावली
१. निम्न पदार्थों में स्वभाव विभाव अर्थ व व्यञ्जन पर्याय
दर्शाओ ।
२- द्रच्च गुण पर्याय
५- पर्यामाधिकार
स्कन्ध, परमाणु, धर्मास्तिकाय, अधर्मास्तिकाय, आकाश, काल । अस्तित्व, ज्ञान, रूप, प्रदेशत्व, चारित्र, श्रद्धा, सुख, रस, अवगाहना हेतुत्व, गति हेतुत्व, अचेतनत्व, क्रियावती शक्ति ।
२. निम्न किस किस पदार्थ के स्वभाव या विभाव अर्थ या व्यंजन
पर्याय हैं ?
ध्वनि, प्रतिध्वनि, छाया, प्रतिबिम्ब, सूर्य, विमान, घड़ी के पिण्डोलमका हिलना, दुख, मोक्ष केवलज्ञान, मतिज्ञान, श्रुतज्ञान, अवधिज्ञान, कुज्ञान, मनःपर्यय ज्ञान ।
३. निम्न पदार्थ पर्याय हैं या गुण तथा क्यों ?
मति ज्ञान, केवल ज्ञान, खट्टा स्वाद, इन्द्रिय सुख लाल रंग, सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान, सम्यक्चारित्र, ठण्डा, गर्म, नर्म ।
४. निम्न गुणों की कितनी व कौन सी पर्याय होती हैं ? ज्ञान, दर्शन, सुख, सम्यक्त्व, चारित्र, रस, रूप, गंध, स्पर्श, अवगाहना हेतुत्व |
५. उपरोक्त सर्व पर्यायों में सादि सान्त, सादि अनन्त, अनादि सान्त व अनादि अनन्त पर्याय बताओ ।
६. स्वभाव व विभाव पर्यायों की उत्पत्ति व विनाश में कितने कितने काल का अन्तराल पड़ता है ?
७. वर्तमान अज्ञान दूर होकर ज्ञान प्रगट होने में कितना अन्तराल पड़ता है ?