________________
२- द्रव्य गुण पर्याय
१४१
२१०. शारीरिक बल किसे कहते हैं ?
भार ढोने अथवा कुश्ते लड़ने का बल शारीरिक है । २११ वाचसिक बल किसे कहते हैं ?
वचन बोलने की शक्ति अथवा वाद विवाद शक्ति । २१२. मानसिक बल किसे कहते हैं ?
विचारणा, धारणा, स्मरण, संकल्प आदि की शक्ति २१३. आत्मिक बल किसे कहते हैं ?
उपसर्ग आने पर स्वरूप स्थिरता भंग न होना आत्मिक बल है । मनो चाञ्चल्य आत्मिक निर्बलता है ।
४- जीव गुणाधिकार
२१४. मोक्ष मार्ग या मोक्ष में कौन सा बल इष्ट हैं ?
आत्मिक बल ।
२१५. वीर्य गुण जीव में ही होता है या अन्य द्रव्यों में भी ?
सभी द्रव्यों में अपनी अपनी जाति का वीर्य होता; जैसे कि पुद्गल में स्कन्ध निर्माण करने का तथा एक समय में समस्त लोक को उल्लंघन कर जाने का वीर्य ।
२१६. जीव व अजीव के वीर्य में क्या अन्तर है ?
जीव का वीर्य चेतन शक्ति द्वारा आंका जाता है और अजीव IT वीर्य उनके अनेक विशेष गुणों की शक्ति द्वारा आंका जाता है, यथा बिजली की शक्ति वाष्प शक्ति, ताप शक्ति, चुम्बक शक्ति इत्यादि । इसलिये जीव का वीर्य चेतनात्मक है और अजीवका जड़ात्मक |
( १३ भव्यत्व)
(२१७) भव्यत्वगुण गुण किसे कहते हैं ?
जिस शक्ति के निमित्त से आत्मा के सम्यग्दर्शन सम्यग्ज्ञान व सम्यग्चारित प्रगट होने की योग्यता हो उसे भव्यत्व गुण कहते हैं ।
(२१८) अभव्यत्व गुण किसे कहते हैं ?
जिस शक्ति के निमित्त से आत्मा में सम्यग्दर्शन ज्ञान व चारित्र