________________
२/३ गुणाधिकार
(१ गुण सामान्य) (१) गुण किसे कहते हैं ?
जो द्रव्य के पूरे हिम्मे में और उसकी सब हालतों में रहे उसे गुण कहते हैं । (इस लक्षण सम्बन्धी तर्क वितर्क के लिये देखो
पीछे सामान्याधिकार में ‘गुण नामक तृतीय विभाग) (२) गुण के कितने भेद हैं ?
दो हैं--एक मामान्य दुमरा विशेष । (३) सामान्य गुण किसे कहते हैं ?
जो मर्व द्रव्यों में न व्यापे (या पाया जाये) उसे सामान्य गुण
कहते हैं। (४) विशेष गुण किसे कहते हैं ?
जो सर्व द्रव्यों में न व्यापे (न पाया जाये) बल्कि अपने अपने
द्रव्यों में (द्रव्य जातियों में) रहे उसे विशेष गुण कहते हैं। (५) सामान्य गुण कितने हैं ?
अनेक हैं लेकिन उनमें छः मुख्य हैं; जैसे-अस्तित्व, वस्तुत्व,
द्रव्यत्व, प्रमेयत्व. अगुरुल घृन्ध व प्रदेशत्व । ६. विशेष गुण कितने हैं ?
अनेक हैं लेकिन उनमें १२ प्रधान है। जीव के चार-ज्ञान, दर्शन, सुख व वीर्य । पुद्गल के चार-रूप रस, गन्ध व स्पर्श । धर्मास्तिकाय आदि के चार --गति हेतुत्व, स्थिति-हेतुत्व, अवगाहणा हेतुत्व व परिणमन हेतुत्व ।