________________
जैन सिद्धान्त दीपिका
३८. सामान्य गुण के छः भेद हैं१. अस्तित्व
४.
प्रमेयत्व
५. प्रदेशवत्त्व
२६
२. वस्तुत्व
३.
द्रव्यत्व
६. अगुम्न्नघुत्व
अस्तित्व - जिस गुण के कारण द्रव्य का कभी विनाश
न हो ।
वस्तुत्व -- जिम
गुण अवश्य करे ।
द्रव्यत्व - जिम गुण के कारण द्रव्य मदा एक मरीया न रहकर नवीन नवीन पर्यायों को धारण करता रहे ।
के कारण द्रव्य कोई न कोई अर्थक्रिया
प्रमेयत्व जिस गुण के कारण द्रव्य ज्ञान के द्वारा जाना जा सके ।
प्रदेशवत्त्व --- जिम गुण के कारण द्रव्य के प्रदेशों का माप हो सके ।
अगुरुलघुत्व जिस गुण के कारण द्रव्य अपने स्वरूप में स्थित रहे । उसके अनन्न गुण बिबरकर अलग-अलग न हो जाए ।
३६. विशेष गुण सोलह प्रकार के हैं- गतिहेतुत्व, स्थितिहेतुत्व, अवगाहेतुत्व, वर्तनाहेतुत्व, स्पर्श, रस, गन्ध, वर्ण, ज्ञान, दर्शन, मुख, वीर्य, चेतनन्त्र', अचेतनत्व, मूनंन्त्र और अमूनंत्व |
१. चेतनत्व, अचेतनत्व, मूनंत्व और अमूर्त्तत्व--- ये चार गुण अस्तित्व आदि की तरह सब द्रव्यों में नहीं मिलते, अतः इनको विशेष गुण कहते है ।