________________
शब्दकोश
सामान्य शब्द
अकषाय-प्रियता और अप्रियता की मनोवृत्ति का अभाव । अगार-घर। अतीन्द्रिय ज्ञान-इन्द्रिय और मन की सहायता के बिना होने वाला
ज्ञान-प्रत्यक्ष ज्ञान। अनर्ह-अयोग्य। अनलस-पुरुपार्थी। अनिन्द्रिय-मन। अनिवेशन-अस्थापन। अनृत-असत्य। अन्त कुम्भक-श्वास को अन्दर खीचकर रोकना। अन्यत्व-भिन्नता। अपनयन-दूर करना। अपरिहार्य-जिसे टाला न जा सके। अपान-श्वास छोड़ना। अपानायाम-अपानवायु को शुद्ध करने की प्रक्रिया। अप्रमत्त-आत्माभिमुख। अप्रमाद-आत्माभिमुखता। अप्रशस्त-खराब, दुरा। अयोग-मन, वचन और शरीर की प्रवृत्ति का निरोध ।
अवग्रह-रहने का स्थान। २०० / मनोनुशासनम्