SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 442
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन रामायण आठवाँ सर्ग । की यात्रा के बहाने सीताको वनमें ले जा । सीताकी ऐसी इच्छा भी है । 97 ३९८ कृतान्तवदनने समेतशिखर लेजानेकी बात जाकर सीताको कही । सीता राजी होगई । कृतान्तवदन उनको रथमें बिठाकर ले चला । चलते समय सीताको अनेक अपशकुन हुए । तो भी सरलता के कारण वे शान्त होकर बैठी रहीं । वे बहुत दूर निकल गई । चलते हुए वे गंगासागर उतर कर, सिंह निनाद नामा वनमें पहुँचे । रथको वहीं खड़ा करके कृतान्तवदन कुछ विचार करने लगा । विचारते विचारते उसका - मुख म्लान होगया, उसके नेत्रों से आँसू गिरने लगे । यह देखकर, सीता बोलीं : - " हे सेनापति ! हृदयमें . बड़ा भारी शोकाघात हुआ हो, वैसे दुखी होकर तुम क्यों स्थिर हो रहे हो ? ” कृतान्तवदनने उत्तर दिया: - " हे माता ! मैं दुर्वचन कैसे बोलूँ ? मैं सेवकपनसे दूषित हूँ । इसीलिए मुझको यह अकृत्य करना पड़ा है | देवी ! आप राक्षसके घर में रहीं । लोग आप पर अपवाद लगाते हैं । रामने इस अपवादसे - डरकर, आपको इस भयानक वनमें छोड़नेकी आज्ञा दी है। गुप्तचरोंने रामको आकर, आपके विषयमें लोग अप 'वादकी जो बातें कहते हैं वे बातें सुनाई । सुनकर राम आपका त्याग करने को तैयार हुए । लक्ष्मणको लोगोंपर
SR No.010289
Book TitleJain Ramayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKrushnalal Varma
PublisherGranthbhandar Mumbai
Publication Year
Total Pages504
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size31 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy