SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 331
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन रामायण छठा सर्ग । सीताका वृत्तांत सुनकर, राम प्रसन्न हुए। और सुसंगतिपुर के पति रत्नजटीसे वे गले लगकर मिळे | फिर राम बारबार उससे सीताके विषय में पूछते थे; और वह उनके मनको प्रसन्न करनेके लिए बारबार उत्तर देता था । रामने सुग्रीव आदि महा सुभटोंसे पूछा:-" यहाँसे उस राक्षसकी लंकापुरी कितनी दूर है ? " २९० - उन्होंने उत्तर दिया: – “ वह पुरी दूर हो या निकट, इससे क्या होता जाता है ? हम सब तो उस जगत-विजयी रावण के सामने तृणके समान हैं। " राम बोले :- " वह जीता जायगा कि नहीं; इसकी तुझें कोई चिन्ता नहीं है । तुम तो दर्शनके, जामिनकी भाँति उसको हमें दिखा दो । फिर तुम लक्ष्मणके बाणसे निकले हुए शरोंको उसके गलेका रक्त पीते हुए देखकर समझ जाओगे कि वह कितना सामर्थ्यवान है । " लक्ष्मण बोलेः–“ वह रावण बिचारा कौन चीज है ? कि- जिसने छल करके ऐसा कार्य किया है ? संग्रामरूपी नाटक में सभ्य होकर खड़े हुए, तुम्हारे देखते ही देखते मैं क्षत्रियाचार से उसका शिरच्छेद कर दूँगा । " जामवान बोला :- " तुम्हारेमें सब सामर्थ्य है; यह ठीक है; परन्तु अनलवीर्य नामा ज्ञानी साधुने कहा है कि, जो पुरुष कोटिशिलाको उठावेगा, वही रावणको
SR No.010289
Book TitleJain Ramayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKrushnalal Varma
PublisherGranthbhandar Mumbai
Publication Year
Total Pages504
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size31 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy