SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 265
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दैवयोगसे जिस उद्यानमें रामादि ठहरे हुए थे उसी उद्यानमें वह भी चली गई। प्रथम उसने उस उद्यानस्थ यक्षायतनमें प्रवेश कर, चनदेवताकी पूजा की और कहा:-" जन्मान्तरमें भी मेरे पति लक्ष्मण ही होवें।" __ तत्पश्चात वहाँसे निकलकर उस वटवृक्षके पास गई। वहाँ उसने सुप्त राम और सीताके, पहेरुकी भाँति जागते हुए लक्ष्मणको देखा । लक्ष्मणने उसको देखकर सोचाक्या यह कोई वनदेवी है ? इस वटवृक्षकी अधिष्ठात्री है या कोई अन्य यक्षिणी है ? ___ इतनेहीमें लक्ष्मणने उसको बोलते हुए सुना:-" इस भवमें लक्ष्मण मेरे पति नहीं हुए । मेरी यदि उनपर पूर्ण भक्ति है, तो अगले भवमें मुझे लक्ष्मण ही वर मिलें।" आवाज बंद होगई। फिर लक्ष्मणने देखा कि उसने उत्तरीय वस्त्रसे कंठपाश बना, उसका, एक मुँह वट-वृक्षकी डालीसे बाँध, दूसरेको अपने गलेमें लगाया है । और फिर वह लटक गई है। लक्ष्मणने तत्काल ही जाकर उसके गलेमें से पाशा खोल दिया और उसको नीचे उतारका कहा-" हे भद्रे ! मैं ही लक्ष्मण हूँ। तू ऐसा दुस्साहस न कर।" • रात्रिके अन्तिम भागमें राम लक्ष्मण जागृत हुए, तब लक्ष्मणने उन्हें वनमालाका सारा वृत्तान्त सुनाया । वन
SR No.010289
Book TitleJain Ramayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKrushnalal Varma
PublisherGranthbhandar Mumbai
Publication Year
Total Pages504
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size31 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy