SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 264
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन रामायण पाँचवाँ सर्ग । पश्चात राम उस यक्षका सन्मान कर वहाँसे रवाना हुए। गोकर्णने अपनी रची हुई नगरीको वापिस मिटा दिया। लक्ष्मण और वनमालाका मिलन ! २२८ राम, लक्ष्मण और जानकी चलते हुए कई जंगलोंको काँध कर एक दिन संध्या के समय ' विजयपुर नगरके पास पहुँचे। वहीं नगरके बाहिर दक्षिण दिशामें एक उद्यान था उसमें; घरके समान बहुत बड़ा एक वट-वृक्ष था उसके नीचे उन्होंने विश्राम किया । : उस नगरके राजाका नाम ' महीधर ' था । उसकी रानीका नाम ' इन्द्रानी ' था । उससे एक ' वनमाला ' नामा कन्या उत्पन्न हुई थी । उस ' वनमाला ' ने बचपनहीसे 'लक्ष्मण ' की गुणसंपत्ति और रूप-संपत्तिकी बातें सुनी थीं; इस लिए लक्ष्मणके सिवा वह और किसीको वरना नहीं चाहती थी । दशरथने दीक्षा ली; और रामलक्ष्मण वनमें रवाना हो गये । यह खबर जब महीधरको लगी तब वह मनमें बहुत दुखी हुआ । और उसने ' चंद्रनगर ? के राजा वृषभ ' के पुत्र ' सुरेन्द्ररूप' के साथ वनमालाका संबंध ठीक किया है. वनमालाको यह खबर लगी । उसने मरनेका निश्चय किया; और जिस रातको राम, लक्ष्मण व सीता वहाँ पहुँचे थे उसी रातको वह घरसे, मरनेको, निकली और
SR No.010289
Book TitleJain Ramayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKrushnalal Varma
PublisherGranthbhandar Mumbai
Publication Year
Total Pages504
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size31 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy