SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 83
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आत्म जागृति कविवर बनारसीदास आत्मा को सम्बोधित करते हुए कविवर कहते हैंचेतन जी तुम जागि विलोकहु, लागि रहे कहां माया के तांई ॥ आये कहीसों कहीं तुम कहीं तुम जाहुगे, ७१ माया रहेगी जहाँ के तहांई ॥ माया तुम्हारी न जाति न पाँति न, वंश की वेलि न अंश की झांई ॥ दासी किये विन लातनि मारत, ऐसी अनीति न कीजे गुसांई ॥५॥ 1 हे चेतन जी तुम जागो और देखो । अरे ! इस माया के पीछे क्यों लग रहे हो । तुम न मालूम कहाँ से आए हो और कहाँ जाओगे परन्तु यह माया न तुम्हारे साथ आई है और न जायगी । यह तो जहाँ की तहाँ ही रहेगी । भाई ! यह माया न तो तुम्हारी जाति पांति की हैनतुम्हारे वंश की वेल है और न तुम्हारे अंश की इसमें कुछ झलक ही है । इसे दासी बनाकर न रखने से यह तुम्हें लातों से पीटती है । हे चेतन स्वामी ऐसी अनीति क्यों सहन करते हैं । इस माया की गुलामी को छोड़ दो।
SR No.010269
Book TitleJain Kaviyo ka Itihas ya Prachin Hindi Jain Kavi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulchandra Jain
PublisherJain Sahitya Sammelan Damoha
Publication Year
Total Pages207
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy