SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 292
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २३६ | जैन कथामाला (राम-कथा) हैं तो वनमाला मरने को तैयार है । उन्होंने युक्ति द्वारा उसे समझाने की चेष्टा की -बनमाला ! तुम मुझे सुखी देखना चाहती हो ? —यह भी कोई पूछने की वात है। ---तो मेरे भातृसेवा के व्रत में वाधक मत वनो। --मैं वाधक कब बन रही हूँ ? विस्मित से लक्ष्मण उसे देखने लगे और वोले -तुम्हारा यह हठ ? · वनमाला ने अपनी इच्छा स्पष्ट की-- --आर्य ! आप मुझे भी साथ ले चलिए । मेरी इच्छा भी पूर्ण हो जायगी और आपका व्रत भी भंग न होगा। इस अप्रत्याशित सुझाव के लिए लक्ष्मण तैयार नहीं थे। कुछ देर तक सोचते रहे । उनकी युक्ति निरर्थक हो चुकी थी। उन्होंने भावपूर्ण स्वर में कहा -सुन्दरी ! तुम्हें साथ ले जाने से मेरी भातृ-सेवा में व्यवधान पड़ जायेगा। -तो क्या नारी पुरुष के कर्तव्य पालन में बाधक ही है ? . -नहीं, नारी से तो पुरुप को पूर्णता ही प्राप्त होती है, किन्तु इस समय स्थिति भिन्न है । -वह क्या ? -तुम साथ चलोगी तो मेरा तुम्हारे प्रति भी कुछ कर्तव्य हो जायगा और मेरी एकनिष्ठ भातृ-सेवा में विघ्न पड़ेगा। -लक्ष्मण ने समझाया। . लक्ष्मणजी की इस वात पर वनमाला मनन करने लगी। उसे मौन देखकर लक्ष्मण ही आगे वोले
SR No.010267
Book TitleJain Kathamala
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMadhukarmuni, Shreechand Surana
PublisherHajarimalmuni Smruti Granth Prakashan Samiti Byavar
Publication Year1977
Total Pages557
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy