________________
( ११० ) को हुआ था । निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर है ।
१५. श्री धर्मनाथ का जन्म रत्नपुर में हुआ । पिता भानुराजा तथा माता सव्रतां देवी थी । आपका जन्म माघ शुक्ला तृतीया को और निर्वाण ज्येष्ठ शुक्ला पंचमी को हुआ था । निर्वाण सम्मेद शिखर है |
१६. श्री शान्ति नाथ जी का जन्म हस्तिनापुर में हुआ । पिता राजा विश्वसैन तथा माता अचिरा देवी थी । आपका जन्म ज्येष्ठ कृष्णा त्रियोदशी को और निर्वाण भी इसी तिथि को हुआ । निर्वाण सम्मेद शिखर पर हुआ ।
१७. श्री कुन्युनाथ जी जन्म हस्तिनापुर में हुआ। पिता सूरराजा तथा माता श्री सूरा देवी थी । श्रापका जन्म वैसाख कृष्णा चतुर्दशी र निर्वाण वैसाख कृष्णा एकम को हुआ था । निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर है |
१८. श्री अमर नाथ का जन्म हस्तिनापुर में हुआ । पिता सुदर्शन राजा और माता श्री देवी था । श्रापका जन्म मार्घ शीर्ष शुक्ला दशमी और निर्वाण भी इसी तिथि को हुआ था । निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर है ।
१६. श्री मल्निनाथ का जन्म मिथिलापुरी में हुआ। पिता कुम्भ राजा तथा माता प्रभावती थी । आपका जन्म मार्ग शीर्ष शुक्ला एकादशी को और निर्वाण फागुन शुक्ला द्वादशी को हुग्रा था । निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर ।
२०. श्री मुनिसुव्रतनाथ का जन्म राजगृही नगरी में हुआ । पिता सुमित्र राजा तथा माता पद्मा देवी थी । श्रापका जन्म ज्येष्ठ कृष्णा अष्टमी और निर्वाण ज्येष्ठ कृष्णा नवमी को हुआ था । निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर है ।
२१. श्री नमिनाथ का जन्म मिथिलापुरी में हुया । पिता विजयसैन तथा माता वप्रादेवी थी । श्रापका जन्म श्रावण कृष्णा