________________
८. श्री चन्द्रप्रभुजी का जन्म चन्द्रपुरी में हुआ । पिता राजा महासन और माता लक्ष्मी देवी थी, जन्म पौष शुक्ला द्वादशी को और निर्वाण भाद्रपद कृष्णा सप्तमी को हुआ था । निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर है।
६. श्री सुविधिनाथ जी (पुष्यदन्त) का जन्म काकन्दी नगरी . में हुा । पिता राजा सुग्रीव और माता रामादेवी थी। आपका जन्म मार्गशीर्ष कृष्णा पंचमी को हुआ और निर्वाण भाद्रपद शुक्ला नवमी को हुआ था, निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर हैं ।
१०. श्री शीतल नाथ जी का जन्म मकिलपुर में हुआ। पिता राजा दशरथ और माता नन्दादेवी थी। आपका जन्म माघ कृष्णा द्वादशी को और निर्वाण वैसाख कृष्णा द्वितीया को हुआ था। निर्माण भूमि सम्मेद शिखर !
११. श्री पांसनाथ जी का जन्म सिंहपुरी (सारनाथ) में हुआ। पिता राजा विष्णुसैन और माता विष्णुदेवी थी । आपका जन्म फागुन कृष्णा द्वादशी को और निर्वाण श्रावण कृष्णा तृतीया को हुआ था। निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर है।
१२. श्री वासुपूज्य जी का जन्म चम्पापुरी में हुआ। पिता राजा वासुपूज्य तथा माता जयादेवी थी। आपका जन्म फागुन कृष्णा चतुर्दशी को और निर्वाण अषाढ़ शुक्ला चतुर्दशी को हुआ था। निर्वाण भूमि चम्पापुरी है।
१३. श्री विमलनाथ जी का जन्म कपिला नगरी में हा। पिता राजा कर्तवर्म तथा माता श्यमादेवी थी । आपका जन्म माघ शुक्ला तृतीया और निर्वाण अषाढ़ कृष्णा सप्तमी को हुआ था । निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर है।
१४. श्री अनन्तनाथ जी जिनका जन्म अयोध्या नगरी में हुना । पिता राजा सिंहसन तथा माता सुयशा देवी थी। आपका जन्म वैसाख कृष्णा तृतीया को और निर्वाण चैत्र शुक्ला पंचमी