________________
! १०८ ) कृष्णा अष्टमी को और निर्वाण-मोक्ष माघ कृष्णा त्रयोदशी को हुआ ।
२. श्री अजितनाथ जिनका जन्म अयोध्या नगरी में हुआ, पिता जितशत्रु राजा और माता विजयादेवी थी। जन्म माघ शुक्ला अष्टमी को और निर्वाण शुक्ला पंचमी को हुना, इनकी निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर है जो आजकल बिहार में पारसनाथ पहाड़ के नाम से प्रसिद्ध है ।।
३. श्री सम्भवनाथ जी का जन्म थावस्ती नगरी में हुआ, पिता जितार्थ राजा, माता सेनादेवी थी। जन्म मार्ग शीर्ष शुक्ला चतुर्दशी को और निर्वाण चैत्र शुक्ला पंचमी को हुआ । निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर है।
४. श्री अभिनन्टैननाथ जिनका जन्म विनीतानगरी में हुआ पिता सम्वर राजा और माता सिद्धार्था देवी थी । जन्म माघ शुक्ला द्वितीया को और निर्वाण वैसाख शुक्ला अष्टमी को हुमा था । निर्वाण स्थल भूमि सम्मेद शिखर है ।
५. श्री सुमतिनाथ जिनका जन्म कश्लपुरी नगरी में हुआ। पिता मेघरंथ राजा और माता सुमंगला देवी थी। जन्म वैसाख शुक्ला अष्टमी को तथा निर्वाण चैत शुक्ला नवमी को हुआ था। निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर है।।
६. श्री पद्म प्रभुजी का जन्म कौशाम्बी में हवा, पिता श्रीधर राजा और माता सुसीमा थी। जन्म कार्तिक कृष्णा द्वादशी को और निर्वाण मार्गशीर्ष कृष्णा एकादशी को हुअा था । निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर है।
७. श्री सुपार्श्वनाथ का जन्म वाराणसी (काशी) नगरी में हुया । पिता प्रतिष्ठन और माता पृथ्वी देवी थी, आपका जन्म ज्येष्ठ शक्ला द्वादशी को और निर्वाण भाद्रपद कृष्णा सप्तमी को