________________
कनोदरी तप
२२६
उपसंहार
तो कलह की भीषण लीला आज सर्व विदित है । उससे मानव जाति नष्ट हो जाती है । इसलिये भगवान ने साधक को उपदेश दिया है वह कलह को, परस्पर के झगड़े को शांत करे । शास्त्र में बताया है- साधर्मियों में परस्पर कलह हो जाने के बाद जब तक वापस क्षमा याचना न करे तब तक साधु को आहार पानी नहीं करना चाहिए । यदि तुरन्त क्षमा याचना न करे तो एक दिन में, पक्ष में, मास में, चातुर्मास में तथा अधिक से अधिक संवत्सरी पर तो परस्पर का कलह अवश्य ही शांत कर लें | यदि संवत्सरी पर भी कलह शांत नहीं होता तो उसकी साघुता और श्रावकपन तो क्या, किन्तु सम्यक्त्व भी नहीं रह सकती ! जो न उवसमद तस्स णत्थि आराहणा, नो उसम तस्स अत्यि आराहणा । जो कलह शांत नहीं करता वह धर्म की आराधना नहीं कर सकता, जो कलह को शांत करता है, मन की गांठें खोल देता है वही धर्म का आराधक हो सकता है | आप जानते हैं-मन में गांठ रखने वाला 'निर्ग्रन्थ' (श्रमण) नहीं हो सकता |
तो मन को गांठें मिटाने के लिए, मन में प्रसन्नता जगाने के लिये, जीवन में धर्म की आराधना करने के लिये भाव कनोदरी के इस रूप की आराधना अत्यन्त आवश्यक है कि धक -अप्प क को गांव करें ।
- अल्प कलह वर्षात्
इस प्रकार अनोद के हुए। इनकी सम्पए आराधना से जीवन में सगुन एक नया आनन्द प्राप्त हो सकता है। यह क जीवन और का जीवन दोनों ही सुना है ।
3 इटवर आण १४