________________
कषाय
सुह-दुक्खसहियं, कम्मखेत्तं कसन्ति जे जम्हा। कलुसंति जं च जीवं, तेण कसाय त्ति वुच्चंति ॥
-प्रज्ञापनापद १३, टीका सुख-दुःख के फलयोग्य-ऐसे कर्मक्षेत्र का जो कर्षण करता है,
और जो जीव को कलुपित करता है, उसे कषाय कहते हैं । २. होदि कसाउम्मत्तो उम्मत्तो, तध ण पित्तउम्मत्तो।
- भगवतो आराधना १३१ वात, पित्त आदि विकारों से मनुष्य वैसा उन्मत्त नहीं होता, जैसा कि कषायों से उन्मत्त होता है। कषायोन्मत्त ही वस्तुतः उन्मत्त है।
जस्स वि अ दुप्पणिहिआ होंति कसाया तवं चरंतस्स । सो बालतवस्सीवि व गयण्हाणपरिस्समं कुणइ ।।
-दशवकालिकनियुक्ति ३०० जिस तपस्वी ने कपायों को निगृहीत नहीं किया, वह बालतपस्वी है, उसके तपरूप में किए गए सब कायकष्ट गजस्नान की तरह व्यर्थ हैं।
सामन्नमणुचरंतस्स कसाया जस्स उक्कडा होति । मन्नामि उच्छुफुल्लं व निप्फलं तस्स सामन्नं ॥
-दशवकालिकनियुक्ति ३०१
5.