________________
पूजा-भक्ति
पूजा च द्रव्यभाव-संकोचस्तत्र करशिरः पादादिसन्यासो द्रव्यसंकोचः । भावसंकोचस्तु विशुद्धमनसो नियोगः ।।
-प्रणिपातदण्डक-पडावश्यकटीका द्रव्य-भाव का संकोच करना पूजा है । वहाँ हाथ, पैर, सिर, आदि को स्थिर करना द्रव्यसंकोच है तथा विशुद्ध मन का नियोग होना भावसंकोच है।
वचोविग्रह-संकोचो द्रव्यपूजा निगद्यते । तत्र मानस-संकोचो, भावपूजा पुरातनः ।।
-अमितगति-श्रावकाचार वचन और शरीर का संकोच करना द्रव्यपूजा है एवं मन का संकोच करना भाव पूजा है।
अहिंसा सत्यमस्तेयं, ब्रह्मचर्यमसङ्गता। गुरुभक्तिस्तपोज्ञानं, सत्पुष्पाणि प्रचक्षते ॥
-हरिभद्र-टीका २६ अहिंसा, सत्य, अचौर्य, ब्रह्मचर्य, निःसंगता, गुरुभक्ति, तप और ज्ञान-ये पूजा के आठ फूल कहलाते हैं। . भक्तिः श्रेयोऽनुबंधिनी ।
-आदिपुराण १२७९ भक्ति कल्याण करनेवाली है