SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 205
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मनोनिग्रह १. निग्गहिए मणपसरे, अप्पा परमप्पा हवइ । -आराधनासार २० मन के विकल्पों को रोक देने पर आत्मा, परत्मात्मा बन जाता है। २. मणणरवडए मरणे, मरंति सेणाई इन्दियमयाई । -आराधनासार ६० मन रूप राजा के मर जाने पर इन्द्रियांरूप सेना तो स्वयं ही मर जाती हैं। (अतः मन को मारने-वश में करने का प्रयत्न करना चाहिए।) ३. सुण्णीकयम्मि चित्ते, णणं अप्पा पयासेड । -आराधनासार ७४ चित्त को (विषयों से) शून्य कर देने पर उसमें आत्मा का प्रकाश झलक उठता है। ४. मणं परिजाणइ से णिग्गंथे । -आचारांग २॥३॥१५॥१ जो अपने मन को अच्छी तरह परखना जानता है, वही सच्चा निर्ग्रन्थ होता है। १७१
SR No.010229
Book TitleJain Dharm ki Hajar Shikshaye
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMadhukarmuni
PublisherHajarimalmuni Smruti Granth Prakashan Samiti Byavar
Publication Year1973
Total Pages279
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy