________________
३५
विविध शिक्षाएं
न य पावपरिक्खेवी, न य मित्तेसु कुप्पई । अप्पियस्सावि मित्तस्स, रहे कल्लाण भासई ।
-उत्तराध्ययन ११।१२ सुशिक्षित व्यक्ति न किसी पर दोषारोपण करता है, और न कभी परिचितों पर कुपित ही होता है । और तो क्या, मित्र के साथ मत
भेद होने पर भी परोक्ष में उसकी भलाई की ही बात करता है। २. अठ्ठजुत्ताणि सिक्खिज्जा, निरट्ठाणि उ वज्जए ।
-उत्तराध्ययन ११८ अर्थयुक्त- सारभूत बातें ही ग्रहण कीजिए, निरर्थक बातें छोड़
दीजिए। ३. पुवकम्मखयट्ठाए, इमं देह समुद्धरे ।
-- उत्तराध्ययन ६।१४ पहले के किए हुए कर्मों को नष्ट करने के लिए इस देह की सारसम्भाल रखनी चाहिए। विहुणाहि रयं पूरे कडं।
-उत्तराध्ययन १०३ पूर्व संचित कर्म रूपी रज को साफ कर ! किरिअंच रोयए धीरो।
-उत्तराध्ययन १८१३३ धीर पुरुष सदा क्रिया (कर्तव्य) में ही रुचि रखते हैं ।
१२८