SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 154
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३४ उद्बोधन ३ वओ अच्चेति जोव्वणं च । -आचारांग ११२।१ आयु और यौवन प्रतिक्षण बीता जा रहा है। २. अणभिक्कंतं च वयं मंपेहाए, खणं जाणाहि पंडिए । -आचारांग १।२।१ हे आत्मविद् साधक ! जो बीत गया सो बीत गया। शेष रहे जीवन को ही लक्ष्य में रखते हुए प्राप्त अवसर को परख ! समय का मूल्य समझ ! बुज्झिज्जत्ति तिउट्टिज्जा, बंधणं परिजाणिया । -सूत्रकृतांग १११११११ सर्वप्रथम बधन को समझो, और समझ कर फिर उसे तोडो ! ४. मंबुज्झह, किं न बुज्झह ? संबोही खलु पेच्च दुल्लहा। णो एवणमंति राइओ. नो सुलभं पुणरावि जीवियं ॥ -सूत्रकृतांग १।२।११ अभी इसी जीवन में समझो, क्यों नहीं समझ रहे हो ? मरने के बाद परलोक में सम्बोधि का मिलना कठिन है। १२२
SR No.010229
Book TitleJain Dharm ki Hajar Shikshaye
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMadhukarmuni
PublisherHajarimalmuni Smruti Granth Prakashan Samiti Byavar
Publication Year1973
Total Pages279
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy