________________
जैनधर्म की हजार शिक्षाएं ५. मायाविजएणं अज्जवं जणयइ।।
-उत्तराध्ययन २६६६ माया को जीत लेने से ऋजुता (सरल-भाव) प्राप्त होती है । सच्चाण सहस्साण वि, माया एक्कावि णासेदि ।
-भगवती-आराधना १३८४ एक माया (कपट)-हजारों सत्यों का नाश कर डालती है। ७. माई अवन्नवाई, किदिवसियं भावणं कुब्वइ ।
-बृहत्कल्पभाष्य १३०२ जो मायावी है और सत्पुरुषों की निन्दा करता है, वह अपने लिए किल्विषिक भावना (पापयोनि की स्थिति) पैदा करता
८. मायामोसं वड्ढई लोभदोसा ।
-उत्तराध्ययन३२।३० माया- मृषावाद लोभ के दोषों को बढ़ाता है। ६. खङ्गधारा मधुलिप्तां, विद्धि मायामृषां ततः ।
-हिंगुलप्रकरण मायायुक्त मृषा को मधुलिप्त तलवार की धार के समान समझो । माया तैर्यगयोनस्य ।
–तत्वार्थसूत्र ६।२७ माया तिर्यचयोनि को देनेवाली है । (तिर्यच माया के कारण ही
बांके होकर चलते हैं ।) ११, भुवनं वञ्चयमाना, वंचयन्ति स्वमेव हि।
-उपदेशप्रासाद
१०.