SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 115
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सद्गुण - रत्न- महोदधि आचार्य आर्य महागिरि ६५ कल्पसूत्र स्थविरावली मे आर्य महागिरि के विशाल शिष्य परिवार मे से आठ प्रमुख शिष्यो का उत्लेख हुआ है । उनके नाम इस प्रकार हैं " ( १ ) उत्तर, (२) वलिस्मह, (३) धनादय, (४) श्री भाढ्य, (५) कौण्डिन्य, (६) नाग, (७) नागमित्र, (८) रोहगुप्त । इन गिप्यो मे उत्तर और वलिस्सह प्रभावक शिष्य थे । उनमे चार शाखाए निकली । (१) कोशम्बिका ( २ ) शुक्तिमतिका, (३) कोटावानी और (४) चन्द्रनागरी । स्थानागमूत मे नौ गणो का उल्लेख है ।" उनमे उत्तर वलिस्सह गण की स्थापना उत्तर बलिस्मह के नाम पर है । आयं महागिरि के आठवे शिष्य रोहगुप्त राणिक मत प्रकट हुआ ।" पडुलूक गेहगुप्त का निह्नव परम्परा में छठा क्रम है | तेजोद्दीप्न भारा आचार्य स्थूलभद्र को भाति मेधासम्पन्न आचार्य महागिरि भी दीर्घजीवी थे । तीन वर्ष तक वे गृहस्थ में रहे। सामान्य मुनि-पर्याय का उनका काल ४० वर्ष का एव युगप्रधान आचार्य पद का काल ३० वर्ष का था ।" उन्होने युग का एक पूरा शतक अपनी आखो से देखा । मालव प्रदेश के गजेन्द्रपुर मे वे वी० नि० २४५ (वि० पू० २२५ ) मे स्वर्गगामी बने । १ तो हि यक्षायंया बाल्यादपि मात्रेव पालिती 1 स्यार्योपपदी जाती महागिरिसुहस्तिनी ||३७| आधार-स्थल २ शान्तो दान्ती लब्धिमन्तावधीता-वायुष्मन्तो वाग्मिनो दृष्टभक्ती । आचार्यत्वे न्यस्यती स्थूलभद्र काल कृत्वा देवभूय प्र ३ थूलभद्धसामिणा अज्जसुहत्थिस्स नियमो गणो अज्जमहागिरी अज्ज सुहत्यिस्स पीतिवसेण " ४ कालक्रमेण गुरुगच्छ पुरा चिरकालेको ( भगवाञ्जगद्वन्धुमहागिरि । शिष्या निष्पादयामास वाचनाभिरनेकश
SR No.010228
Book TitleJain Dharm ke Prabhavak Acharya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSanghmitrashreeji
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1979
Total Pages455
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy