________________
वैज्ञानिकों ने इसी प्रक्रिया को कृत्रिम रूप से उत्पन्न किया है जिसे कृत्रिम रेडियो सक्रियता (Artificial Radio Activity) कहते हैं । इस क्रिया में अतिशीघ्रगामी न्यूट्रोन कणों को गोली के रूप में प्रयोग किया गया है । इन गोलियों से जब किसी परमाणु पर प्रहार किया जाता है तब उस परमाणु का हृदय विदीर्ण हो जाता है। परमाणु का
ALPHA PARTICLE
BULLET
१ .
चित्र नं नाइट्रोजन का न्यूक्लियस विस्फोट से पहले रूपान्तर हो जाता है और उसमें से गामा किरणें निकलती हैं । इस प्रकार से वै पानिकों ने नाइट्रोजन को माक्सीजन में, सोडियम को मैग्नेशियम में, मैग्नेशियम को एल्यूमीनियम में, एल्यूमीनियम को सिलीकौन में, सिलीकौन को फासफोरस में, बेरोलियम को कार्बन में बदलकर दिखा दिया है । (देखो