________________
१३४
अनेक मूर्तिमा उत्कीर्ण हैं । बाबड़ी के समीप एक गुफा कुन्ज में पार्श्वनाथ की 20 फुट ऊंची पद्मासन मूर्ति तथा अन्य तीर्थंकरो की कायोत्सर्ग मुद्रायुक्त अनेक विशाल मूर्तियाँ हैं । यहां की प्रधान मूर्ति 60 फुट ऊंची है ।
इन गुफा मन्दिरो मे प्रनेक शिलालेख भी मिले हैं जिससे ज्ञात होता है कि इन गुफाधो की खुदाई सन् 1441 से लेकर सन् 1474 तक 33 वर्षो मे पूर्ण हुई । इतिहास की दृष्टि से इन गुफाओ का बड़ा महत्व है ।
इनके अतिरिक्त सैकड़ो जैन गुफाएं देश भर मे यत्र तत्र बिखरी हुई पाई जाती हैं जो पुकार पुकार कर जैनो की ऊंची शान की कहानी बयान कर रही हैं। और बता रही हैं कि भारतीय संस्कृति को पुष्पित और पल्लवित करने में जैनो का कितना सशक्त योग दान रहा है ।