________________
संक्षिप्त इतिहास ]
जलावेगी। बिजली राक्षस की तरह चमकेगी । सखि, भला बता तो नेमि के विना मैं यह सब कैसे सहन करूँ ? इसके उत्तर में सखी कहती है
:
'सखी भणइ सामिणि मत झूरि, दुज्जण तणा मनवंछित पूरि । गयउ नेमि तउ विनठउ काइ, अछइ अनेरा वरह सयाइ ॥”
हे स्वामिनि, मन में दुर्जनों की तरह झूरो मत, बल्कि मनोचाञ्छित कार्य पूरा करो । यदि नेमि चले गये तो क्या बिगड़ गया ? और बहुत से वर हैं, जो सुंदर हैं, अनियारे हैं । राजुल कहती हैं कि यह मत कहो, क्योंकि नेमि के समान कोई भी अच्छा बर नहीं है:
"बोलइ राजुल तर इह वयणु, नत्थि नेमि वर सम वर-रयणु । धरइ तेजु गहगण सविताउ, गयणि न उग्गइ दियर जाउ || "
इसी प्रकार के सरस प्रश्नोत्तरों में यह रचना पूर्ण हुई है । हिन्दी जैन साहित्य में प्रेम की रीति का निर्वाह नेमि -राजुलप्रसंग के द्वारा किया गया है ।
संघपतिसमरा-रास एक चरित्र गाथा - काव्य है । अणिहल्लपुर पट्टन में ओसवाल जाति के धनी सेठ समराशाह रहते थे । उन्होंने सं० १३७१ में शत्रुंजय तीर्थ का उद्धार अगणित धन व्यय करके 1. किया था और संघ चलाया था । इसीलिए वह 'संघपति' कहलाये थे । उनकी इस दानवीरता का वर्णन इस रास में किया गया है । इसे श्वेताम्बरीय नागेन्द्रगच्छ के आचार्य पासडसूरि के शिष्य अम्बदेव ने रचा था । इस राजा काव्य के उद्धरण हम पहले लिख चुके हैं। एक पद्य और देखिये