SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 174
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १४६ हिन्दी जैन भक्ति काव्य और कवि जैसलमेर चैत्य प्रवाडी' इसकी रचना वि० सं० १६७९ मे हुई थी । इसमें ७ गीत है । जैसलमेर के चैत्योंको नमस्कार किया गया है । उसका आदि भाग देखिए, "साधु साधवी श्रावक श्रावी, श्री संघनई परिवार रे भाई, श्री जिनराज सूरीसर हरषई, जैसलमेरु मझारि रे भाई | चैत्र प्रवाडि कर विधि सेती, वाजई वाजित्र सार रे, गावई गीत मधुर सर गोरी, खरतर गच्छ जयकार रे भाई || " अन्य रचनाएँ 1 सहजकीर्तिने 'कलावती राम' वि० सं० १६६७, 'व्यसन सत्तरी' १६६८, 'देवराज वच्छराज चौपई' १६७२, 'सागर श्रेष्ठिकथा' १६७५, 'शीलरास' १६८६, और 'हरिश्चन्द्र चौपाई' १६९७ की भी रचना की थी । ४३. ब्रह्मगुलाल (वि० सं० १६६२ ) श्री ब्रह्मगुलाल रपरी और चन्दवार गाँवोंके समीप 'टापू' नामक गाँवके रहनेवाले थे । यह आज भी आगरा जिलेमे यमुना नदीके किनारे बसा हुआ है । इसके तीन ओर नदी बहती है, अतः यह एक छोटा पूरा प्रायद्वीप ही है । इस भौगोलिक परिभाषासे अनभिज्ञ होनेके कारण ही उसका नाम टापू चल पड़ा होगा, और उस प्रचलित नामको ही कविने लिखा है । श्री कस्तूरचन्दजी काशलीवालने लिखा है कि ब्रह्मगुलालजी ग्वालियरके रहनेवाले थे । किन्तु सत्य तो यह है कि उन्होंने ' त्रेपन क्रिया' की रचना 'गढ़ गोपाचल' अर्थात् ग्वालियर में की थी, किन्तु वे वहाँके रहनेवाले नहीं 1 ૪ १. जैनगुर्जर कविप्रो, भाग ३, पृ० १०२२ । २. मध्यदेश रपरी चंदवार, ता समीप टापू सुषसार । कृपण जगावनकथा, अन्तिम प्रशस्ति, हस्तलिखित प्रति, श्री शान्तिनाथ दि० जैन मन्दिर, अलीगंज । ३. प्रशस्तिसंग्रह, जयपुर, अगस्त १६५०, प्रस्तावना, पृ० २१ । ४. ब्रह्मगुलाल विचारि बनाई गढ़ गोपाचल थानं । छत्रपती चहुँ चक्र विराजे साहि सलेम मुगलाने । त्रेपन-क्रिया, अन्तिम पाठ, प्रशस्तिसंग्रह, जयपुर, १६५०, पृ० २२० ॥
SR No.010193
Book TitleHindi Jain Bhakti Kavya aur Kavi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremsagar Jain, Kaka Kalelkar
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1964
Total Pages531
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size41 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy