SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 110
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ हिन्दी जैन भक्ति काव्य और कवि उसका समूचा रूप प्राचीन हिन्दीका है । इसमे कुल ३१ प है । इस एक विस्तृत संस्कृत टीका भी है, किन्तु उसके रचयिताका नाम उसमें नही दिया है । निर्झर पंचमीविधानकथा इस कथा में भविष्यदत्तका चरित्र लिखा गया है। भविष्यदत्त, भगवान् जिनेन्द्रका परम भक्त था । कथाका मूल स्वर भक्तिसे ही सम्बन्धित है । प्रारम्भ ही कविने पंचगुरु, शारदा और अपने गुरुके गुरु, मुनि उदयचन्दकी वन्दना की है, ८२ " पणविवि पंच महागुरु, सारद धरिवि मणे । उदयचंदु मुणि वंदिवि, सुमरिवि चाल मुणे ॥" कविका विश्वास है कि जो कोई भव्यजन इस कथाको पढ़ता और पढाता है, उसके सब पाप क्षण-मात्रमे नष्ट हो जाते है । किन्तु ऐसा तभी हो सकता है, जब कि वह गर्व और क्रोधसे मुक्त हो, और उसका मन वशमें हो, "भवियहु पढ़ पढ़ावहु दुरियहु देहु जले | माणु म करहु म रूसहु, मणु खंचहु अचलो ॥" अन्तिम ॥ कविका यह भी कथन है कि जिस भावनासे प्रेरित होकर यह पंचमी कथा कही गयी है, वह सम्यक् भाव अविचल सिद्धिके दर्शन करानेमे पूर्ण समर्थ है, " जेण भणति भडारा पंचमियं वय हो । म्हहि ते दरिसाविय अविचल सिद्धिपहो ॥" अन्तिम ॥ इस कथाकी भाषा भी प्राचीन हिन्दी है, जिसमे अपभ्रंश और प्राकृतके शब्दोंका मिश्रण है । ४ पंचकल्याणकरा तीर्थंकर के गर्भ, जन्म, तप, ज्ञान और मोक्षको पंचकल्याणक कहते हैं । १. यह कान्य अनेकान्त, वर्ष ५, किरण ६-७ में पृष्ठ २५८-२६१ तक प्रकाशित हो चुका है। २. देखिए पंचायती मन्दिर दिल्ली, मसजिद खजूरके सरस्वती भण्डारकी एक हस्तलिखित, प्राचीन प्रति । ३. मुनि विनयचन्द्र, निर्झरपंचमीविधानकथा, हस्तलिखित प्रति, पंचायती मन्दिर, दिल्ली, प्रथम पद्य | ४. पंचायती मन्दिर दिल्ली, मसजिद खजूरके भण्डारकी हस्तलिखित प्रति है । पं० दीपचन्द्रजी पण्डयाके उस गुटकेमें, जो उन्हें देराट्र गाँवसे उपलब्ध हुआ है, यह रचना उपलब्ध है ।
SR No.010193
Book TitleHindi Jain Bhakti Kavya aur Kavi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremsagar Jain, Kaka Kalelkar
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1964
Total Pages531
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size41 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy