________________
५८२ ] .
दिगम्बर जैन साधु
क्षुल्लिका चन्द्रसैनाजी ___ आपका जन्म अग्रवाल जैन वंश में लखनऊ में हुआ । आपकी आयु इस समय ६० वर्ष की है। गतवर्ष जयपुर में आपने आचार्य देशभूषणजी महाराज से क्षुल्लिका दीक्षा धारण को आप वयोवृद्ध, सहनशील धर्मनिष्ठ महिला हैं ।
क्षुल्लिका वृषभसैनाजी आपका जन्म जयपुर में खण्डेलवाल जैन वंश में हुआ । गतवर्ष जयपुर में आपने आचार्य देशभूषणजी महाराज सेक्षुल्लिका दीक्षा धारण की । आप चरित्रपरायणां और धर्मनिष्ठ महिला हैं।
क्षुल्लक सुमतिसागरजी महाराज आपका जन्म कानपुर में अग्रवाल वैष्णव परिवार में हुआ । आचार्य देशभूषणजी महाराज . के उपदेश से प्रभावित होकर आपने जैन धर्म की क्षुल्लक दीक्षा अंगीकार की है। आप बड़े निर्भीक, श्रद्धालु दृढ़ श्रद्धानी, जिनेद्रभक्त और स्वाध्याय प्रेमी हैं।
आर्यिका गुणमति माताजी
जन्म स्थान-महेगांव संवत् १९७०. पिता का नाम-श्यामलालजी माता का नाम-मथुरादेवी . पूर्व अवस्था का नाम-आनन्दीबाई दीक्षा गुरु-मुनि कीर्तिसागरजी समाधिमरण-शिखरजी सा